Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ:मलिहाबाद में निजी अस्पताल में नवजात की मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही...

लखनऊ:मलिहाबाद में निजी अस्पताल में नवजात की मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार सुबह निजी अस्पताल में नवजात की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमंडी खुर्द निवासी सुहैल ने बताया कि उसने पत्नी सबा को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को हरदोई रोड स्थित जेड एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शनिवार को बच्चे का जन्म हुआ। कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। शाम तक भी बच्चे को राहत न मिलने पर डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा।

परिजनों का कहना है कि

लखनऊ के निजी अस्पताल में बच्चे को ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना से आहत परिजन रविवार की सुबह ज़ेड एम हॉस्पिटल पहुंच कर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर वहीं, अस्पताल संचालक डॉ.मुबीन खान के मुृताबिक, नवजात का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उसे ऑक्सीजन लगाई गई थी । परिजन अपनी मर्जी से बच्चे को  लखनऊ के किसी अन्य अस्पताल में ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई। मेरे अस्पताल में बच्चे की मौत नहीं हुई है। तीमारदारों के आरोप निराधार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular