लखनऊ। पारा के मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बिजली पानी और मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज होकर रविवार दोपहर लगभग दो बजे बुद्धेश्वर चौराहे को चारों ओर से घेरकर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचीं एसडीएम सरोजनी नगर फाल्गुनी सिंह ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
समाज कल्याण विभाग से संचालित इस विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में चार सबमर्सिबल पंप लगे हैं। इसमें से दो कई दिनों से खराब थे। पिछले तीन दिनों से एक और सबमर्सिबल पंप खराब हो जाने से पानी की समस्या हो रही है। बिजली की भी समस्या है और खाने की गुणवत्ता खराब है। विद्यालय प्रशासन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं कर रहा है। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया। रविवार दोपहर खाने के बाद मेन गेट का ताला तोड़कर सड़क पर आ गई और करीब 300 की संख्या में बुद्धेश्वर चौराहे पहुंचकर जाम लगा दिया।
इसकी सूचना पाकर विद्यालय प्रशासन सहित उपनिदेशक समाज कल्याण निदेशालय जयराम, प्रिंसिपल नमिता यादव, उपनिदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल केएल गुप्ता, सरोजनी नगर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।



