लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर ने हॉस्टल में घुसकर भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट की। छात्र के बेसुध होने के बाद भी सीनियर पीटते रहे। होश में आने पर छात्र ने परिजनों और वार्डन को सूचना दी।
परिजनों का आरोप है कि वार्डन ने रैगिंग की बात सुनकर बेटे को ही निष्कासित करने की धमकी दी। ठाकुरगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
दो छात्रों के विवाद में बीच बचाव करने पर सीनियर ने पीटा अयोध्या सोहावल के रहने वाले भाजपा के जिला मंत्री विमल कुमार जायसवाल ने बताया, मेरा बेटा वैभव एरा मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा है। शनिवार को वहां के छात्र राघवेंद्र और जतिन के बीच विवाद चल रहा था। वैभव ने बीच बचाव किया। इस पर सीनियर छात्र गुफरान, शहजाद शेख और अर्श परवेज ने विरोध किया।
वैभव ने बताया कि झगड़े के बाद वह हॉस्टल चला गया था। रात करीब 2.45 बजे सीनियर छात्र हॉस्टल आकर मारपीट की। उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड संदीप यादव भी था। जिसकी शिकायत वार्डन ब्रह्मानंद शुक्ल से भी गई, लेकिन उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लिया।
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना आई थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



