उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर परीक्षा की तैयारी भी होने लगी है.
मुख्यालय से 10 किलोमीटर की बाध्यता समाप्त : सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यालय से 10 किलोमीटर की बाध्यता को समाप्त करते हुए छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखा है. यानी अब परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कालेजों में भी बनाए जा सकेंगे.



