उत्तर प्रदेश के हरदोई में पिहानी पुलिस ने तीन (3) कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है गिरफ्तारी वादी सत्यम मिश्रा की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि अभियुक्त हारुन, शब्बन, सहनवाज और अन्य ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही,परिवार को जान से मारने की धमकी देकर रुपए की मांग की गई थी.थाना पिहानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हारुन को घायल अवस्था में और शब्बन और सहनवाज को उनके निवास स्थान पण्डरवा किला से गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोपियों पर 67 आईटी एक्ट और अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं।
➖अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास➖
गिरफ्त में आए अभियुक्तों में हारुन और सहनवाज का लंबा आपराधिक इतिहास है। हारुन पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार और अन्य गंभीर धाराओं के तहत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सहनवाज के खिलाफ मारपीट, धमकी और आईटी एक्ट सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं।



