लखनऊ के भरवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर काम कर रहा रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी हालत गंभीर है। घटना के बाद आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने से कर्मचारियों में आक्रोश है। रेलवे कर्मचारी सुभाष गौरव (45) बाराबंकी का रहने वाला है। शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस दौरान उसे हॉर्न उसे सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया।
वेल्डिंग मशीनों की वजह से नहीं सुनाई पड़ा ट्रेन का हॉर्न
साथी कर्मचारियों का कहना है कि पटरी पर काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते अपनी जगह से हट गए, लेकिन कुछ लोग वेल्डिंग मशीन से काम करते रहे। इसलिए ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया।



