शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ का इंतजार फैंस को उस समय से था, जब फिल्म का पहला लुक मेकर्स ने रिलीज किया था। ट्रेलर ने शाहिद के फैंस की इस उत्सुकता को बरकरार रखा। 31 जनवरी को ये फिल्म फाइनली ऑडियंस के हवाले हो गई, जिस पर अपना रिव्यू देकर उन्होंने ये बता दिया कि उन्हें शाहिद पुलिस इंस्पेक्टर ‘देव आम्ब्रे’ के रूप में कितने पसंद आए।
रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवा’ की एडवांस बुकिंग ठीकठाक हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 72 हजार 660 टिकट सोल्ड करके तकरीबन 1.67 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था। अब शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ का पहले दिन का अर्ली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देवा के पहले दिन के आंकड़े निश्चित रूप से आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे। तो चलिए बिना देरी किए पहले दिन के आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर:
.png)
पहले दिन शाहिद कपूर की देवा ने किया टोटल इतना कलेक्शन
शाहिद कपूर की देवा की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो देता है, जब उसका करीबी दोस्त उसे पुरानी बातें याद दिलाता है, वहां से देव का आक्रामक, गुस्सैल और वर्दी का निरादर करने वालों को सबक सिखाने वाला अलग रूप देखने को मिलता है। फिल्म को दर्शकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ओपनिंग डे पर मूवी उम्मीद के मुताबिक फिलहाल बिजनेस नहीं कर पाई है।



