उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में मुख्य अभियंता स्तर-एक (सिविल) के पद पर कार्यरत अशोक कुमार द्विवेदी को प्रमुख अभियंता के पद पर प्रोन्नति प्रदान की है। राज्यपाल ने उनकी प्रोन्नति को स्वीकृति दी है। अब वे पे मैट्रिक्स लेवल-15 (67,000-79,000/-) रुपए के वेतनमान पर कार्य करेंगे।
सरकार के आदेशानुसार अशोक कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया गया है कि वे महाकुंभ 2025 की समाप्ति तक प्रयागराज क्षेत्र में सेवाएं देते रहेंगे। इस दौरान वे अपने पूर्व पद (मुख्य अभियंता, प्रयागराज क्षेत्र एवं मीरजापुर क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग) के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।
प्रोन्नति के बाद द्विवेदी प्रमुख अभियंता के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे और अपनी योगदान आख्या शासन को प्रस्तुत करेंगे। उनकी नियुक्ति से प्रदेश के बुनियादी ढांचे और निर्माण कार्यों में गति आने की उम्मीद है। खासतौर पर महाकुंभ 2025 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।



