Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीजनवरी 2025 में Maruti Suzuki ने की अब तक की सबसे ज्यादा...

जनवरी 2025 में Maruti Suzuki ने की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, बेच डालीं 2 लाख से ज्यादा कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Ltd कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है. कंपनी ने जनवरी 2025 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों की माने तो Maruti ने जनवरी 2025 में 2,12,251 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है. बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 1,99,364 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी.

Maruti Suzuki के व्यापक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री में मिनी सेगमेंट में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई और यह 14,247 यूनिट्स रह गई. इस सेगमेंट में Alto और S-Presso शामिल हैं, जिसकी बिक्री जनवरी 2024 में बेची गई 15,849 यूनिट्स से कम रही. पिछले महीने इसकी इयर-टू-डेट बिक्री भी पिछले साल इसी महीने बेची गई 1,15,483 यूनिट्स से गिरकर 1,03,889 यूनिट्स रह गई.

वहीं दूसरी ओर, Maruti Baleno, Celerio, Dzire और इसी तरह की कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तेज सुधार देखा गया. जहां कंपनी ने जनवरी 2024 में 76,533 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं पिछले महीने इस सेगमेंट में 82,241 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

हालांकि, इस सेगमेंट की इयर-टू-डेट (YTD) बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि में बेची गई 6,86,544 यूनिट्स की तुलना में घटकर 6,30,889 इकाई रह गई. इससे मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 96,488 यूनिट्स हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 92,382 यूनिट्स से कम है, जबकि YTD बिक्री घटकर 7,34,778 यूनिट्स रह गई.

कंपनी की प्रीमियम सेडान Maruti Ciaz की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. साल दर साल आधार पर Ciaz की बिक्री 363 यूनिट से बढ़कर 768 यूनिट्स हो गई. हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में इसकी YTD बिक्री पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,266 यूनिट्स से गिरकर 6,629 यूनिट्स रह गई.

बाजार में सबसे ज़्यादा मांग वाले यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो इसकी बिक्री जनवरी 2025 में 65,093 यूनिट दर्ज की गई. जनवरी 2024 में यह बिक्री 62,038 यूनिट से ज़्यादा थी. इस सेगमेंट की YTD बिक्री भी बढ़कर 5,94,056 यूनिट हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 5,22,626 यूनिट्स थी.

कंपनी की MPV Maruti Eeco की बात करें तो पिछले महीने इस कार की 11,250 यूनिट्स बेची गईं, जो जनवरी 2024 में बेची गई 12,019 यूनिट्स से कम है. हालांकि YTD बिक्री में सकारात्मक देखी गई और वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में 1,13770 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 1,12,973 यूनिट्स की बिक्री हुई.

इससे जनवरी 2025 में कुल पैसेंजर व्हीकल घरेलू बिक्री 1,73,599 यूनिट्स और YTD आधार पर 14,49,233 यूनिट्स हो गई, जो मजबूत वृद्धि दर्शाता है. दिसंबर 2024 में 1,30,117 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसमें मजबूत MoM वृद्धि भी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular